१* अपनी खुशी पहचाने
सभी को लगता है कि वो अपनी ख़ुशी को पहचानते है परन्तु ये पूरी तरह सच नहीं है।बहुत बार हम वो काम कर रहे होते हैं जिससे लोग खुश होते है पर हम नहीं होते है, आपको जिस काम को करके ख़ुशी मिलती है ,वही आपकी ख़ुशी है तो उसे इस साल जरूर करे।
२* लक्ष्य तय करे
लक्ष्य तय करे2020में कि इस बार क्या -क्या करेंगे? और साल 2020 उसी पर पूरा फोकस करें। किसी हुनर को सीखना चाहते है तो एक साल में एक या दो हुनर सीख सकते हैं। जैसे कोई नई भाषा ,डांस ,पकवान ,या कोई आर्ट वर्क। 2020 में कोई नया इन्ट्रूमेंट बजाना, अगर एक जानते है तो इस बार फिर कोई नया इंस्ट्रुमेंट बजाना सीखें। कोई नया (BLOG ) ब्लॉग लिखना शुरू करें। इस बार वेबसाइट (WEBSITE) बनाना सीखें।
३* इस साल कोई नया कर्ज न लें
इस साल 2020 में कोई नया कर्ज एकदम न लें ,बल्कि जो पुराना कर्ज है उसे चुकाने का प्रयास जरूर करें कम -से-कम एक कर्ज जो सबसे छोटा हो
४* इस साल जायदा से जयादा बचत करेंगे
चाहे जो भी हो जाये इस साल2020 में जयादा बचत करेंगे और बेकार की चीजों में खर्च बिलकुल भी नहीं करेंगे ,बल्कि इन्वेस्टमेंट करेंगे जहाँ से आने वाले दिनों में रिटर्न मिले ,ये प्रॉमिस कीजिये आज ही, कियोंकि कल कभी आता नहीं ,आप समझ ही गए होँगे।
५* इस साल 2020 में एक या दो किताब पढ़ेंगे
जो आपकी कीमत बढ़ाये जैसे -रिच डैड पुअर डैड ,मैजिक ऑफ़ थिंकिंग बिग ,यू कैन विन ,सेक्रेक्ट, मैक्सिमम अचीवमेंट, थिंक एंड ग्रो रिच,और भी बहुत सारी किताबें है ,ये सारी हिंदी में भी बहुत ही आसानी से मिल जाती है ,150 -250/-रुपये में, इस बार ये किताबें पढ़ के तो देखें।आपकी लाइफ बदल जायेगी। आपकी सोच बिलकुल पॉजिटिव हो जायगी।
६* 2020 में अपनी सेहत का ख्याल जरूर से जरूर रखें
2020 में पिछली साल से जायदा आप अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे। सुबह जल्दी उठेंगे ,थोड़ी एक्सरसाइज जरूर करेंगेअच्छी सेहत +बचत =खुशी अपनी आप आ जायेगी, इस काम में आप अपनों की मदद जरूर लें।
आप सभी को नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। 2020 सफलताओं से भरा हो ,खुशीओ से भरा हो
धन्यवाद
Good information of health and nutrition challenges for 2018. I hope this is helpful for us.
ReplyDeleteThank you for visit my Blog and "Happy New year " to you and all wishes, happyness, to you.
DeleteVery nice and helpful..
ReplyDelete